कला, कौशल
विद्यालय की बहिनों को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिये जाते है। साप्ताहिक
योजनानुसार सिलाई, कढाई,
बुनाई, पाककला, अनुपयोगी सामान से उपयोग में आने वाली वस्तु बनाना जैसे आसन,
पायदान, साज-सज्जा युक्त सामग्री, रंगोली बनाना, माण्डना बनाना, चौक व
मोमबत्ती बनाना, कागज को काटकर विभिन्न तरह की कलाकृत्तियाँ बनाना।