History

केशव विद्यापीठ ऋषियों की पवित्र धरा ज्ञान की जननी भारत की पवित्र भूमि पर काल दर काल ज्ञान सरिताएँ प्रवाहित होती रही है। गंगा की पवित्रता, यमुना जैसा चरित्र तथा सरस्वती की धवलता का संगम ही केशव विद्यापीठ है। केशव विद्यापीठ की स्थापना राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के आद्य सर संघचालक डॉ. केशव राव बलिराम हेडगेवार जी की जन्मतिथि चैत्र शुक्ल एकम् वि.सं. 2045 (19 मार्च 1988) को जामड़ोली (जयपुर) में की गई।
ब्रह्मचारी श्री रामानुजाचार्य कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय केशव विद्यापीठ द्वारा संचालित ब्रह्मचारी श्री रामानुजाचार्य कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय की स्थापना 1998 में तृतीय से षष्ठी तक की गई। वर्तमान में यह विद्यालय कक्षा प्रवेशिका से लेकर द्वादशी (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) तक संचालित है। इसका लोकार्पण 12 फरवरी, 1998 को माननीय डॉ. मुरली मनोहर जोशी (तत्कालीन केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री) एवं माननीय श्री भैरूसिंह शेखावत (पूर्व मुख्य मंत्री, राजस्थान) के कर कमलों द्वारा किया गया।