Chairman's Message
शिक्षा जीवन की तैयारी नहीं है शिक्षा ही जीवन है।
केशव विद्यापीठ समिति द्वारा संचालित विद्यालयों में इस प्रकार की राष्ट्रीय शिक्षा प्रणाली का विकास करना है जिसके द्वारा युवा पीढी शारीरिक,प्राणिक , मानसिक बौद्विक दृष्टि से पूर्ण विकसित होवें, तथा राष्ट्रजीवन को समरस, सुसम्पन्न एवं सुसंस्कृत बनाने के लिए समर्पित होवे।इस लक्ष्य को लेकर इस विद्यालय द्वारा आप सभी के प्रयासों से शिक्षा दी जा रही है।
Mr.O.P Gupta
Chairman KVP